नई दिल्ली । Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली को स्वच्छ बनाने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा किए जा रहे सतत प्रयासों की हवा निकली जा रही है। ये सबूत दे रहे हैं हाल ही के ताजा आंकड़ें। जिनके अनुसार, दिल्ली दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बन गया है।
दिल्ली के लगातार बढ़ते प्रदूषण से शहरवासी परेशान हो रहे हैं। हालांकि दिल्ली के वायु की गुणवत्ता में कुछ सुधार दर्ज किया गया था, लेकिन उसके दो दिनों के अंदर ही दिल्ली एक बार फिर से दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल हो गई और स्थान भी मिला है दूसरा।
Delhi Most Polluted City: आपको बता दें कि, 13 फरवरी को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी दिल्ली ने लंबे अरसे बाद स्वच्छता की सांस ली थी। इस दौरान दिल्ली दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट से भी बाहर हो गया था। लेकिन ताजा आंकड़ों की माने तो दिल्ली में हवा लगातार खराब हो रही है। गुरुवार को दिल्ली एक बार फिर से दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में दूसरे नंबर पर पहुंच गई। जबकि, भारत में सबसे प्रदूषित शहर की लिस्ट में टॉप आने वाली मुंबई फिर से नीचे आ गया है। सबसे प्रदूषित शहर की लिस्ट में दिल्ली के बाद कोलकाता और मुंबई का नंबर आ रहा है।
बारिश ने धो दिया था दिल्ली का मैल!
Delhi News: पिछले दिनों दिल्ली के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में से बाहर होने का सबसे बड़ा कारण बारिश होना माना जा रहा है। दरअसल, 12 से 14 फरवरी तक काफी तेज हवाएं चलीं थी और बारिश भी दर्ज हुई थी। जिसके चलते प्रदूषण काफी कम हो गया था। बारिश और हवाओं ने प्रदूषण को धो डाला था। इसी वजह से राजधानी उन दिनों दुनिया के कई शहरों से साफ रही थी।