नई दिल्ली | Delhi Borders Free Today! एक साल से बंद दिल्ली की सीमाएं आज आजाद होने जा रही हैं। तीन कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली की सीमाओं को सील कर बैठे प्रदर्शनकारी किसानों ने आज सिंघु बाॅर्डर सहित देश की राजधानी दिल्ली की सभी सीमाओं को मुक्त (Kisan Andolan Ends) कर दिया है। एक साल से ज्यादा समय से इन सीमाओं पर अपने गाडें गए तंबू और टेंटों को किसानों ने उखाड़ दिया है और घर वापसी को आतुर हैं।
Delhi Borders Free Today! केन्द्र सरकार द्वारा कृषि कानूनों को वापस लिए जाने और किसानों की मांगों को माने जाने के बाद किसानों में जश्न का माहौल है। ऐसे में किसानों ने आज पूरे देश में ‘विजय दिवस’ (Victory Day) मनाने का ऐलान कर दिया है।
ये भी पढ़ें:- Petrol Diesel Price Today: देश के कई शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपए पार, जानें आज के ताजा भाव
पंजाब सीएम ने कहा- अपनी माटी के बेटों का स्वागत करेगी सरकार
आंदोलनकारी किसानों (Farmers Protest) के एक साल बाद घर वापसी पर पंजाब सरकार ने उनके स्वागत की तैयारी की है। पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने खुद इसका ऐलान किया है। किसानों, मजदूरों और संयुक्त किसान मोर्चा को बधाई देते हुए चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा है कि ये केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों की जीत है। राज्य सरकार अपनी माटी के बेटों का स्वागत करेगी। बता दें कि, सिंघु बॉर्डर से किसान अंबाला तक साथ जाएंगे और फिर अपने-अपने जिले के लिए प्रस्थान करेंगे।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan में होगा देश का दूसरा World Class Railway Station, इस स्टेशन के फिरेंगे दिन, होगा लग्जरी सुविधाओं से लैस
यहां 15 दिसंबर को खत्म होगा प्रदर्शन
किसानों की घर वापसी के बाद 15 दिसंबर को पंजाब-हरियाणा में भी सब जगहों टोल, मॉल और पेट्रोल पंप पर चल रहा प्रदर्शन खत्म हो जाएगा। 15 दिसंबर तक पंजाब-हरियाणा समेत दिल्ली की सभी सड़कें पूरी तरह खाली दिखाई देंगी। दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर गाड़ियां फिर से दौड़ने लगेगी। आम जनता को राहत मिलेगी और उनका अभी तक का लंबा हुआ सफर एक बार फिर से छोटा हो जाएगा।