नई दिल्ली | Delhi Capitals Player Corona Positive: क्रिकेट प्रेमियों के लिए आईपीएल से एक बुरी खबर सामने आई है। देश में फिर से पांव पसार रहे कोरोना वायरस ने आईपीएल में सेंध मार ली है। दिल्ली कैपिटल्स का एक खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो गया है। जिसके बाद पूरी टीम को क्वारंटीन कर दिया गया है। बता दें कि, फिजियो पैट्रिक फरहार्ट के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एक और खिलाड़ी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
ये भी पढ़ें:- नासिक में लाउडस्पीकर बजाने को लेकर बड़ा फैसला, कमिश्नर ने दिया ये आदेश, नहीं मानने पर कड़ी कार्रवाई
खिलाड़ी क्वारंटीन, स्थगित की पुणे की यात्रा
Delhi Capitals Player Corona Positive: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली के खिलाड़ी के कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद पूरी टीम को क्वारंटीन है। ऐसे में दिल्ली ने अगले मैच के लिए पुणे की यात्रा को भी स्थगित कर दिया है। टीम के फिजियो के संक्रमित आने के बाद टीम का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया था, जिसमें एक अन्य खिलाड़ी भी संक्रमित पाया गया। जिसके चलते आईपीएल की अन्य टीमों में भी हड़कंप की स्थिति देखने को मिल रही है।
ये भी पढ़ें:- पद्म श्री से सम्मानित मशहूर गीतकार प्रफुल्ल कर का Heart Attack से निधन, PM Modi ने जताया दुख
नेगेटिव रिपोर्ट आने पर ही पुणे जाएंगे खिलाड़ी
Delhi Capitals Player Corona Positive: बता दें कि, 20 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स को अपना अगला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ पुणे में खेलना है। जिसके लिए उसे आज ही पुणे के लिए रवाना होना था। लेकिन अब ऐसा नहीं है। टीम को अब होटल में ही रोक दिया गया। सूत्रो के मुताबिक, जिसकी भी रिपोर्ट नेगेटिव आएगी, वो खिलाड़ी कल पुणे जाएंगे।
ये भी पढ़ें:- दिल्ली में आज से ओला-उबर, ऑटो-टैक्सी, आरटीवी बसों की हड़ताल, ईधन की बढ़ती कीमतों को लेकर आक्रोश