समाचार मुख्य

दलित बच्ची के परिवार से मिले राहुल

ByNI Desk,
Share
दलित बच्ची के परिवार से मिले राहुल
Dalit child rape rahul नई दिल्ली। दिल्ली में नौ साल की दलित बच्ची से रेप और हत्या की घटना के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। मुलाकात के बाद राहुल ने कहा कि पीड़ित परिवार इंसाफ चाहता है, उन्हें और कुछ नहीं चाहिए। पीड़ित परिवार का कहना है कि उनके साथ न्याय नहीं हो रहा, इसलिए उन्हें मदद की जरूरत है। राहुल गांधी ने कहा कि इंसाफ मिलने तक वे उनके साथ खड़े रहेंगे। गौरतलब है कि इस मामले में नांगल गांव के श्मशान में स्थित मंदिर के पुजारी राधेश्याम सहित चार लोग आरोपी हैं। उन्होंने परिवार के लोगों को गुमराह करते हुए बताया था कि वाटर कूलर में पानी भरते हुए करंट लगने से बच्ची की मौत हुई। Read also दक्षिण चीन सागर में जाएंगे भारतीय युद्धपोत भीम आर्मी के चीफ चंद्र शेखर ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की है और कहा है कि उनका संगठन बच्ची को इंसाफ दिलाने के लिए हो रहे प्रदर्शन में शामिल होगा। राहुल के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। केजरीवाल ने कहा कि इस परिवार को जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई तो नहीं की जा सकती, लेकिन दिल्ली सरकार उन्हें 10 लाख रुपए की मदद देगी। इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच करवाई जाएगी। इसके लिए टॉप वकील नियुक्त किए जाएंगे ताकि दोषियों को कड़ी सजा मिल सके। Dalit child rape rahul
Published

और पढ़ें