ताजा पोस्ट

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री गिरफ्तार

ByNI Desk,
Share
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री गिरफ्तार
नई दिल्ली। पंजाब के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री भी भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार हो गए हैं। ‘कट्टर ईमानदार’ आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने धन शोधन के मामले में गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार और हवाला के जरिए पैसे के लेन-देन के मामले में सत्येंद्र जैन के खिलाफ जांच चल रही थी। तभी जनवरी में पंजाब विधानसभा का चुनाव शुरू होने से पहले आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आशंका जताई थी कि सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया जा सकता है। अब जाकर उनकी आशंका सही साबित हुई है। अरविंद केजरीवाल के करीबी माने जाने वाले सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार और हवाला के जरिए लेन-देन का मामला कोलकाता की कंपनी से जुड़ा बताया जा रहा है। दो महीने पहले सीबीआई की तरफ से धन शोधन कानून यानी पीएमएलए के तहत दर्ज एफआईआर के बाद जैन के परिवार और कंपनियों से जुड़ी 4.81 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति को अस्थायी रूप से जब्त किया गया था। सीबीआई ने अगस्त 2017 में केस दर्ज किया था और बाद में इसे ईडी को हस्तांतरित कर दिया गया था। ईडी की जांच में पाया गया था कि 2015-16 के दौरान सत्येंद्र जैन एक लोक सेवक थे। उस समय उनके मालिकाना हक वाली कंपनियों को फर्जी कंपनियों से 4.81 करोड़ रुपए मिले थे। इस जांच में यह भी पता चला कि कोलकाता स्थित एंट्री ऑपरेटर्स को नकद पैसे दिए गए थे और वहीं पैसे फर्जी कंपनियों के जरिए सत्येंद्र जैन के स्वामित्व वाली कंपनियों को मिले थे। ईडी  की रिपोर्ट के मुताबिक इस रकम का इस्तेमाल जमीन की सीधी खरीद के लिए हुआ था। इसके अलावा दिल्ली और उसके आसपास कृषि भूमि खरीद में लिए गए कर्ज अदा करने के लिए भी इस पैसे का इस्तेमाल हुआ था। दिल्ली डेंटल काउंसलिंग के रजिस्ट्रार डॉ. ऋषि राज के घर पर पड़े सीबीआई छापे में सत्येंद्र जैन और उनकी कंपनियों से जुड़े दस्तावेज और दो करोड़ रुपए की बैंक जमा की रसीद मिली थी। इससे पता चला था कि 2011 में जैन की कंपनियों के नाम पर दो करोड़ रुपए जमा कराए गए थे। इसके अलावा जैन के नाम पर दिल्ली के कराला गांव में 12 बीघा और आठ बीघा जमीन के बैनामा के साथ 14 बीघा जमीन की पावर ऑफ अटॉर्नी भी मिली थी।
Published

और पढ़ें