ताजा पोस्ट

दिल्ली मेट्रो सेवा 31 मार्च तक पूरी तरह बंद

ByNI Desk,
Share
दिल्ली मेट्रो सेवा 31 मार्च तक पूरी तरह बंद
नई दिल्ली। काेरोना वायरस ‘कोविड-19’ के बढ़ते मामलों को देखते हुये दिल्ली मेट्रो ने सभी मेट्रो सेवाओं कोे 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला लिया है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) की तरफ से आज यह जानकारी दी गई। डीएमआरसी के कार्यकारी निदेशक (जन संचार) अनुज दयाल ने बताया कि काेरोना संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल सेवाओं को 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला किया है। यह कदम लोगों के आपसी संपर्क को रोकने के लिए सामाजिक दूरी बनाये रखने के उद्देश्य से उठाया गया है ताकि लोगोें को घर पर रहने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। इसमें कहा गया है कि इस अवधि के दौरान दिल्ली मेट्रो को आंतरिक संचालनात्मक रखरखाव सेवाओं के लिए तैयार रखा जायेगा और इसकी सुरक्षा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की तरफ से ही की जायेगी।
Published

और पढ़ें