sarvjan pention yojna
maiya samman yatra

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो शुरू

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का रोड शो (Road Show) राजधानी दिल्ली (Delhi) में शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री रोड शो करते हुए ही एनडीएमसी कंवेंशन सेंटर (NDMC Convention Center) पहुंचेंगे, जहां पर दो दिनों तक भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होनी है। प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के पटेल चौक (Patel Chowk) से अपने रोड शो की शुरूआत की। गुजरात विधान सभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत और भारत को मिली जी-20 (G-20) की अध्यक्षता को लेकर रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया जा रहा है। पटेल चौक से संसद मार्ग (Parliament Street) होते हुए प्रधानमंत्री के रोड शो के एनडीएमसी कंवेंशन सेंटर पहुंचने की संभावना है। 

आपको बता दें कि, भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी (BJP National Executive) की दो दिवसीय बैठक (Two Day Meeting) की औपचारिक शुरूआत सोमवार को शाम चार बजे नई दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी और जेपी नड्डा (JP Nadda) की अध्यक्षता में होने जा रही है। दो दिनों तक चलने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मोदी सरकार के सभी मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, प्रदेश संगठन महासचिव एवं प्रदेश संगठन सचिव, भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व उप-मुख्यमंत्री, विभिन्न राज्यों के नेता प्रतिपक्ष सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे। दो दिवसीय कार्यकारिणी की बैठक में आगामी विधान सभा चुनावों के साथ ही 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तैयारियों की रणनीतियों को लेकर चर्चा होनी है। 

बैठक में 2024 लोक सभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर पार्टी के लिए कमजोर माने जाने वाली लोक सभा की 160 सीटों पर प्रवास और विस्तारक योजना पर विस्तार से चर्चा होनी है। इन सीटों पर पार्टी के संगठन को ज्यादा से ज्यादा मजबूत करने के उपायों के साथ ही अब तक किए गए कामकाज की प्रगति की भी समीक्षा की जाएगी। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की जाने वाली परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार की रणनीति पर भी चर्चा होनी है। भारत को मिली जी-20 की अध्यक्षता से जुड़े कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार की रणनीति पर भी बैठक में चर्चा होनी है। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इस दो दिवसीय बैठक का समापन मंगलवार, 17 जनवरी को होगा। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें