नई दिल्ली | Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने खुद को एक बार फिर से महान साबित कर दिखाया है। दिल्ली पुलिस की मुस्तैदी ने ऑस्ट्रेलिया में हत्या के मामले में भारत में छिपे 1 मिलियन डॉलर यानि करीब 5 करोड़ रुपये के इनामी हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें:- आग से दहला दिल्ली का चांदनी चौक! बाजार में भीषण आग, 40 गाड़ियां बुझाने में जुटी
24 साल की महिला की हत्या का आरोप
जानकारी के अनुसार, 38 साल का हत्यारा राजविंदर सिंह ऑस्ट्रेलिया में मेल नर्स के रूप में काम करता था और उस पर 24 साल की महिला तोया कार्डिंग्ले की हत्या का आरोप है। राजविंदर ऑस्ट्रेलिया के क्वीन्सलैंड का रहने वाला है और भारज के पंजाब के बुट्टर कलान में उसका मूल निवास है।
ये भी पढ़ें:- टीम में मौका मिलते ही इस खिलाडी ने लाया तूफान, कप्तान का फैसला…
बचने के लिए भारत भाग आया
Delhi Police: बताया गया है कि, ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड बीच पर अक्टूबर 2018 में तोया का शव मिला था। राजविंदर सिंह तोया की हत्या करने के 2 दिन बाद अपनी नौकरी, पत्नी और तीन बच्चों को छोड़कर ऑस्ट्रेलिया से भारत भाग आया था। हत्या के केस को सुलझाने में लगी ऑस्ट्रेलिया पुलिस ने राजविंदर सिंह की सूचना देने पर 1 मिलियन डॉलर इनाम की घोषणा भी की थी। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों ने मार्च 2021 में भारत से आरोपी राजविंदर सिंह को प्रत्यर्पित करने की अपील भी की थी। इस मर्डर के सिलसिले में ऑस्ट्रेलिया के हाई कमीशन की ओर से एक स्टेटमेंट में भी जारी किया गया था। साथ ही क्वींसलैंड पुलिस ने एक वॉट्सएप लिंक भी जारी किया था।
ये भी पढ़ें:- आधी कॉफी तो आधा शतक ही लगा पाए अय्यर, भाई अब तो पी ही आओ…
ये भी पढ़ें:- सीएम गहलोत ने पायलट को बताया ’गद्दार’, तो बोले सचिन- आपके रहते दो बार चुनाव हारी पार्टी