नई दिल्ली। महिला पहलवानों का यौन शोषण करने के आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह से दिल्ली पुलिस ने पूछताछ की है। दिल्ली पुलिस की एसआईटी ने दिल्ली और गोंडा में सांसद के आवास पर जाकर उनके सहयोगियों और उनके यहां काम करने वाले लोगों से भी पूछताछ की है। पुलिस ने कुछ लोगों के फोन भी चेक किए हैं। बताया जा रहा है कि बृजभूषण से दो बार पूछताछ हुई। दोनों बार पुलिस ने कई घंटे पूछताछ की। पुलिस ने बृजभूषण के ड्राइवर, सुरक्षाकर्मी, माली और नौकर आदि से भी पूछताछ की है।
बताया जा रहा है कि इस मामले में एसआईटी अभी तक 137 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। पहलवानों ने जिस समय के आरोप लगाए हैं उस समय बृजभूषण के साथ रहे सभी लोगों का बयान भी दर्ज किया गया है। इनमें कोच, अधिकारी और पहलवान भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि महिला पहलवानों की ओर से की गई शिकायत और विस्तार से बताए गए घटनाक्रम को लेकर बृजभूषण से पुलिस ने पूछताछ की है। गौरतलब है कि पहलवानों मे आरोप लगाया है कि बृजभूषण ने उनके साथ दिल्ली में और विदेश में भी दुर्व्यवहार किया।
इस मामले में आरोप लगाने वाली नाबालिग पहलवान के बयान को लेकर अलग-अलग रिपोर्ट आ रही है। बताया जा रहा है कि पहलवान ने मजिस्ट्रेट के सामने दोबारा बयान दर्ज कराया है और अब अदालत को तय करना है कि वह किस बयान को मानती है। अगले दो-तीन दिन में नाबालिग के बयान को लेकर दिल्ली पुलिस राउज एवेन्यू कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करेगी। गौरतलब है कि पहलवानों ने 2017 में हुई कथित घटनाओं को लेकर आरोप लगाए हैं। इसलिए छह साल बाद सबूत जुटाने में मुश्किल आ रही है।
इस बीच ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ किसी तरह की सेटिंग से इनकार किया है। उन्होंने कहा- गृह मंत्री के साथ पहलवानों की मुलाकात हुई है। बैठक में हमलोगों को कहा गया कि मीटिंग के बारे में बाहर बात नहीं करनी है। सरकार की तरफ से ये बातें हमें बोली गई। पूनिया ने कहा- हमारी गृह मंत्री के साथ कोई सेटिंग नहीं हुई है। गृह मंत्री ने कहा कि जांच चल रही है। हमने उनसे पूछा कि बृजभूषण की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? बजरंग पूनिया ने कहा कि एक दो दिन में पहलवान मीडिया को बताएंगे कि उनकी आगे की रणनीति क्या होगी। इस बीच खाप महापंचायत ने नौ जून को जंतर मंतर पर होने वाला प्रदर्शन टाल दिया है।