ताजा पोस्ट

दिल्ली पुलिस चला रही मानवीय सहायता अभियान

ByNI Desk,
Share
दिल्ली पुलिस चला रही मानवीय सहायता अभियान
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (कोविड 19) महामारी से लड़ाई के बीच दिल्‍ली पुलिस ने दावा किया है कि वर्ष 1948 में अपनी स्थापना के बाद 72 वर्षों में उनकी तरफ से अब तक का सबसे बड़ा मानवीय सहायता अभियान चलाया गया है। दिल्ली पुलिस ने आज ट्वीट कर कहा, वर्ष 1948 यानी दिल्ली पुलिस की स्थापना के बाद यह सबसे बड़ा मानवीय राहत अभियान है। इस अभियान के तहत 50 लाख खाने के पैकेट गरीब, दिहाड़ी मजदूर और बेघर लोगों में बांटे गए। इसके अलावा जरूरतमंद परिवारों में 145 टन अनाज भी बांटे गए हैं। दिल्ली पुलिस ने गरीबों और बेसहारा लोगों के बीच वितरित किये जाने वाले खाने की पैकेटों को साझा किया है। राशन और खाना जरूरतमंदों तक पहुंचाने के अलावा गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचने से लेकर बुजुर्गों को भी निरंतर सहायता पहुंचाकर मानवीय कार्य को अंजाम दे रही है। गौरतलब है कि लॉक डाउन को पूरी तरह सफल बनाने के लिए पुलिस एक तरफ जहां सख्ती अपना रही है वहीं जरूरतमंदों को मदद पहुंचाकर मानवता की मिसाल बना रही है।
Published

और पढ़ें