नयी दिल्ली। राज्यसभा में आज राष्ट्रीय जनता दल के मनोज कुमार झा और कांग्रेस की छाया वर्मा ने जातिगत आधार पर जनगणना कराने की मांग की ताकि लोगों की सामाजिक पृष्टभूमि का पता चल सके।
झा और वर्मा ने शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि वर्ष 2021 की जनगणना जातिगत आधार पर ही करायी जानी चाहिये। इससे सब्जी बेचने वाले, ठेला चलाने वाले और खेतिहर मजदूरों की सामाजिक स्थिति का पता चल सकेगा और सरकार को इनके वर्गीकरण में आसानी होगी।
वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जातिगत आधार पर जनगणना कराने की पूर्व में घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि सरकार नीतिगत निर्णय करने में सक्षम है। देश में पशुओं की गणना करायी जाती है तो जातिगत जनगणना भी करायी जा सकती है।
भारतीय जनता पार्टी के संजय सेठ ने देश में फोरेंसिक डाॅक्टरों की कमी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि मेडिकल की पढाई में इसके लिए सीटों को बढाया जाना चाहिये। ये डाक्टर पोस्टमार्टम जैसे महत्वपूर्ण कार्य करते हैं।