nayaindia मप्र में कांग्रेस की हर बूथ पर 30 कार्यकर्ताओं की तैनाती - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
ताजा पोस्ट | देश | मध्य प्रदेश| नया इंडिया|

मप्र में कांग्रेस की हर बूथ पर 30 कार्यकर्ताओं की तैनाती

भोपाल। मध्य प्रदेश के 28 विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार को मतदान होने वाला है। मतदान को लेकर कांग्रेस ने पूरी तैयारी कर ली है। इसके तहत पार्टी हर मतदान केंद्र पर 30 कार्यकतार्ओं की तैनाती करने जा रही है।

राज्य में 28 विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव हो रहे हैं, कांग्रेस को मतदान के दौरान गड़बड़ी होने की आशंका है और उसी के मद्देनजर उसने हर बूथ पर 30 कार्यकर्ताओं को तैनात करने का फैसला किया है।

कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता सैयद जाफर का कहना है कि अफसरों की मदद से चुनाव जीतने की बात कहने वाले, जो घर व गांव में नहीं है उनके भी वोट डालने की अपील करने वाले, अब कांग्रेस पर शक करके, खुद गड़बड़ी की तैयारी कर रहे हैं।

जाफर ने आगे कहा कांग्रेस चुनाव आयोग को भाजपा के गैरकानूनी हथकंडे बताएगी। हर बूथ पर 30 कांग्रेसियों की फौज तैनात की जाएगी। वोटरों से अपील है कि वे मतदान बेखौफ होकर करें।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − two =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
जगन के कहने पर टीडीपी विधायक ने विधानसभा में किया हमला: चंद्रबाबू नायडू
जगन के कहने पर टीडीपी विधायक ने विधानसभा में किया हमला: चंद्रबाबू नायडू