फरीदकोट | Sacha Sauda Supporter Shot: पंजाब में एक बार फिर से सरेराह खून की होली खेलने की घटना ने सभी को हिला दिया है। गुरुवार सुबह फरीदकोट में डेरा सच्चा सौदा (Dera Sacha Sauda) समर्थक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना में दो लोग भी घायल है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
ये भी पढ़ें:- दो बसों की भिड़ंत से दहला जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे, मासूम बच्ची समेत 3 की मौत
जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद में एक डेरा सच्चा सौदा समर्थक प्रदीप की हत्या उस समय की गई जब वह अपनी दुकान खोलने जा रहा था। इसी दौरान बाइकों पर सवार होकर हमलावर आए और डेरा प्रेमी पर गोलियां बरसा दी। गोलीबारी की इस घटना में डेराप्रेमी का गनमैन और पड़ोसी भी घायल हो गया है। जिनकों फरीदकोट अस्पताल में एडमिट कराया
ये भी पढ़ें:- कर्जदारों ने किया मजबूर! पूरे परिवार ने उठाया सामुहिक आत्महत्या का कदम, 5 की मौत
आज फायरिंग की एक घटना हुई जिसमें एक व्यक्ति(प्रदीप सिंह) की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हुए हैं। जिस व्यक्ति की मौत हुई है उनके सुरक्षाकर्मियों ने भी जवाबी फायरिंग की थी। हमलावरों को जल्द पकड़ा जाएगा। CCTV फुटेज मिली है। पोस्टमार्टम करा रहे हैं: प्रदीप कुमार यादव, IG, फरीदकोट रेंज https://t.co/r3LxCsFxnk pic.twitter.com/ej1ztbghDr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2022
बेअदबी के मामले था आरोपी
Sacha Sauda Supporter Shot: जानकारी के अनुसार मारा गया डेरा प्रेमी प्रदीप हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि, 2015 में बरगाड़ी में गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी के एक मामले प्रदीप आरोपी था। इस मामले में एसआईटी ने प्रदीप को गिरफ्तार भी किया था। अभी प्रदीप जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ था और उसे पंजाब पुलिस ने सुरक्षा मुहैया कराई हुई थी। फिर भी बदमाश सरेआम अपना काम करके फरार हो गए।
ये भी पढ़ें:- बिग बॉस 16 की शेरनी Archana Gautam को बिना नॉमिनेट हुए किया बाहर