नई दिल्ली। एयरपोर्ट पर यात्रियों को छोड़ कर उड़ जाने के मामले में नागरिक विमानन महानिदेशालय, डीजीसीए ने गो फर्स्ट एयरवेज को नोटिस जारी किया है। डीजीसीए ने एयरलाइन से पूरे मामले पर रिपोर्ट देने के लिए कहा है। गौरतलब है कि गो एयरवेज की उड़ान के 55 यात्री हवाईअड्डे पर ही रह गए थे और विमान उड़ गया था। कई यात्रियों ने इसकी शिकायत की है। उसके बाद डीजीसीए की तरफ से कहा गया वह इस मामले को देखा रहा है और उसने एयरलाइन को नोटिस जारी किया है।
गौरतलब है कि कई यात्रियों गो फर्स्ट एयरलाइन, नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय को टैग करते हुए ट्विटर शिकायतों की है। इन शिकायतों के अनुसार, बेंगलुरु से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट जी8 116 ने सुबह करीब साढ़े छह बजे उड़ान भरी, जिसने 55 से अधिक यात्री को छोड़ दिया। इस घटना के बाद एयरलाइन की ओर से यात्रियों से माफी मांगी गई है और मुफ्त टिकट देने की पेशकश की गई। घटना के बाद यात्रियों को एक उड़ान में समायोजित किया गया था जो चार घंटे बाद सुबह 10 बजे के आसपास दिल्ली के लिए रवाना हुई।
डीजीसीए के एक अधिकारी ने कहा कि एयरलाइन से एक रिपोर्ट मांगी गई है और उचित कार्रवाई की जाएगी। इस बीच फ्लाइट छूटने के बाद यात्रियों ने सोशल मीडिया में जमकर अपना गुस्सा निकाला। उन्होंने बताया कि यात्री सुबह 5.35 बजे विमान के लिए बस में सवार हुए लेकिन एक घंटे तक उसमें ही रहे। बताया जा रहा है कि विमान उड़ जाने के बाद क्रू मेंबर को और ग्राउंड स्टाफ को गलती का पता चला।