कारोबार

मास्क पर डीजीसीए सख्त

ByNI Desk,
Share
मास्क पर डीजीसीए सख्त
नई दिल्ली। नागरिक विमानन महानिदेशालय, डीजीसीए ने कोरोना के बढ़ते केसेज को लेकर सख्त रुख अख्तियार किया है। डीजीसीए ने हवाईअड्डों पर और हवाई यात्रा के दौरान मास्‍क नहीं पहनने वालों के खिलाफ रुख सख्‍त किया है। डीजीसीए ने कहा है कि जो यात्री मास्‍क नहीं पहने होंगे, उन्‍हें ‘अनियंत्रित’ माना जाए और विमान रवाना होने से पहले ही फ्लाइट से उतार दिया जाए। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में हुई बढ़ोतरी की वजह से ये निर्देश जारी किए गए हैं। डीजीसीए ने बुधवार को कहा कि सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवान मास्‍क के नियम को लागू करेंगे। जो भी यात्री इसका पालन करने से इनकार करेंगे उन्‍हें विमान के टेकऑफ से पहले उतारा जा सकता है। ध्यान रहे कि डीजीसीए के यह दिल्‍ली हाई कोर्ट की ओर से कोविड सुरक्षा उपायों का पालन करने से इनकार करने वाले यात्रियों के खिलाफ सख्‍त रुख अपनाने का आदेश लेने के बाद जारी किया है। गौरतलब है कि तीन जून के अपने आदेश में हाई कोर्ट ने कहा था कि कोरोना महामारी अभी खत्‍म नहीं हुई है और यदि यात्री बार-बार याद दिलाने के बावजूद प्रोटोकॉल का पालन करने से इनकार करते हैं तो स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय और डीजीसीए गाइडलाइंस के अनुसार उन पर कार्रवाई की जानी चाहिए। अदालत ने ने कहा था कि ऐसे यात्रियों को फिजिकली हटाया जा सकता है, 'नो फ्लाई' लिस्‍ट में डाला जा सकता है या आगे की कार्रवाई के लिए सुरक्षा एजेंसियों के हवाले किया जा सकता है।
Tags :
Published

और पढ़ें