ताजा पोस्ट

दिग्विजय ने बोला सिंधिया पर हमला

ByNI Desk,
Share
दिग्विजय ने बोला सिंधिया पर हमला
भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आज पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला बाेला है। सिंह ने ट्वीट के माध्यम से सवाल उठाते हुए कहा कि क्या हम लोकतंत्र से 'महाराजातंत्र' की ओर जा रहे हैं। क्या भारत में सदियों बाद जनता को मिली आजादी को समाप्त करना है। सिंह ने सिंधिया के उस कथन का जिक्र किया है, जिसमें वे यह कहते हुए सुनायी दे रहे हैं 'यह चुनाव ना कांग्रेस का है, ना भाजपा का है, यह चुनाव महाराजा सिंधिया का है।' सिंधिया की दो दिन पहले गुना जिले में संपन्न एक चुनावी सभा का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हाे रहा है, जिसमें वे इस तरह की बातें करते हुए सुनायी दे रहे हैं। राज्य में 28 विधानसभा उपचुनावों के लिए चुनाव प्रचार अब चरम पर पहुंच रहा है। उन्नीस जिलों के तहत आने वाली इन सीटों पर मतदान 03 नवंबर को और मतगणना 10 को होगी। इन दिनों सभी प्रमुख दल प्रचार के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकने के प्रयास में हैं।
Published

और पढ़ें