ताजा पोस्ट

कांग्रेस कार्यसमिति में राजनीतिक हालात पर चर्चा

ByNI Desk,
Share
कांग्रेस कार्यसमिति में राजनीतिक हालात पर चर्चा
नई दिल्ली। काग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में आज पार्टी कार्यसमिति की बैठक हो रही है जिसमें बजट सत्र के दूसरे चरण में रणनीति और ताजा राजनीतिक हालात पर चर्चा होने की संभावना है। पार्टी मुख्यालय में हो रही इस बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पार्टी के वरिष्ठ नेता ए के एंटोनी, मोतीलाल वोरा , पी चिदंबरम, अंबिका सोनी तथा पीएल पुनिया मौजूद हैं। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बैठक में उपस्थित नहीं हैं हालांकि प्रियंका गांधी वाड्रा, ज्योतिरादित्य सिंधिया और के के वेणुगोपाल इसमें भाग ले रहे हैं। सूत्रों के अनुसार बैठक में संसद के बजट सत्र में पार्टी की रणनीति और देश की ताजा राजनीतिक हालात पर चिंतन होने की संभावना है। संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण अगले सप्ताह से शुरू हो रहा है। सूत्रों के अनुसार कार्य समिति की बैठक में दिल्ली हिंसा और राज्यसभा के आगामी चुनाव पर भी चर्चा होने की उम्मीद है। राज्यसभा की 52 सीटों पर चुनाव की प्रक्रिया मार्च में शुरू हो जाएगी।
Published

और पढ़ें