ताजा पोस्ट

कोरोना से निपटने के लिए एक करोड़ देगा द्रमुक

ByNI Desk,
Share
कोरोना से निपटने के लिए एक करोड़ देगा द्रमुक
चेन्नई। तमिलनाडु में कोरोना वायरस (कोविड-19) के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान देते हुए विपक्षी दल द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। द्रमुक के अध्यक्ष एवं विधानसभा में विपक्ष के नेता एम के स्टालिन ने यहां वक्तव्य जारी कर बताया कि द्रमुक चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से एक करोड़ रुपये की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दी जाएगी। यह राशि ऑनलाइन माध्यम से राहत कोष में भेजी जाएगी। गौरतलब है कि स्टालिन ने इससे पहले कहा था कि द्रमुक के सभी सांसद और विधायक कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अपना-अपना एक माह का वेतन देंगे। तमिलनाडु में अब तक कोरोना संक्रमण के 50 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि इस महामारी से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।
Published

और पढ़ें