कारोबार

हवाई यात्रा महंगी होगी, सरकार ने दी मंजूरी

ByNI Desk,
Share
हवाई यात्रा महंगी होगी, सरकार ने दी मंजूरी
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने विमानन कंपनियों को किराया बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। सो, अब विमान यात्रा भी महंगी होगी। गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत से परिवहन सेवा पहले ही महंगी हो रही थी। इस बीच केंद्र सरकार ने हवाई किराए की न्यूनतम सीमा को 16 फीसदी तक बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। हवाई किराए की निचली सीमा में 13 से 16 फीसदी तक इजाफा किया गया है। विमानन मंत्रालय के शुक्रवार को इसका आदेश जारी किया। हवाई यात्रा किराए में यह बढ़ोतरी एक जून से प्रभाव में आ जाएगी हालांकि हवाई किराए की अधिकतम सीमा को नहीं बदला गया है। सरकार के इस फैसले से हवाई यात्रा करने वालों को झटका लगेगा, जबकि उन विमानन कंपनियों को मदद मिलेगी, जो कोरोना काल से जुड़ी पाबंदियों की मार झेल रही हैं। गौरतलब है कि देश में हवाई उड़ान अवधि के आधार पर हवाई यात्रा किराए की निचली और ऊंची सीमा निर्धारित की गई है। यह सीमा पिछले साल दो महीने चले लॉकडाउन के 25 मई को खुलने के समय तय की गई थी। विमानन मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी एक आदेश में कहा गया है कि 40 मिनट तक की अवधि की हवाई उड़ान के लिए किराए की निचली सीमा को 23 सौ रुपए से बढ़ा कर 26 सौ रुपए की गई है, यानी इसमें 13 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। इसी तरह 40 मिनट से लेकर 60 मिनट की उड़ान अवधि के लिए किराये की निचली सीमा 29 रुपए की जगह अब 33 रुपए होगी। इसी अनुपात में ज्यादा समय की उड़ानों के लिए भी किराए में बढ़ोतरी की मंजूरी दी गई है।
Published

और पढ़ें