ताजा पोस्ट

सरकार ने दी चेतावनी

ByNI Desk,
Share
सरकार ने दी चेतावनी
नई दिल्ली। कोरोना मामले पर बनी टास्क फोर्स के प्रमुख डॉ. वीके पॉल ने कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को लेकर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि अभी इस वैरिएंट के बारे में बहुत जानकारी नहीं है लेकिन अभी तक के केसेज देखने से ऐसा लगता है कि लोगों को इसे हलके में नहीं लेना चाहिए। उन्होंने इसे गंभीरता से लेने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना की अब तक बनी वैक्सीन इस पर बेअसर भी हो सकता है। गौरतलब है कि भारत में ओमिक्रॉन वैरिएंट के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र में बुधवार को नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के चार नए केस सामने आए हैं। इनमें दो मामले ओस्मानाबाद के हैं जबकि मुंबई और बुलढाना में एक-एक मामले सामने आए। इस तरह राज्य में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या बढ़ कर 32 हो गई है, जबकि देश में नए वैरिएंट के कुल मामले बढ़ कर 68 हो गए हैं। महाराष्ट्र में मिले सबसे ज्यादा केसेज में से 13 अकेले मुंबई के हैं। गौरतलब है कि महाराष्ट्र देश का सर्वाधिक कोरोना संक्रमित राज्य है। कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं हरभजन इस बीच डॉक्टर वीके पॉल ने कहा है कि देश को ऐसे वैक्सीन प्लेटफॉर्म तैयार करने चाहिए, जिनमें वायरस के बदलते वैरिएंट के मुताबिक तेजी से बदलाव किए जा सकें। ओमिक्रॉन के खतरे के बीच उन्होंने कहा- ऐसी स्थिति भी आ सकती है कि वायरस के सामने हमारी वैक्सीन असरदार न रहें। पिछले तीन हफ्ते में ओमिक्रॉन के साथ रहते हुए हमने देखा है कि ऐसे हालात बने हैं। इनमें से कुछ मामले सही भी हो सकते हैं। डॉक्टर पॉल ने कहा- हालांकि अभी तक हमारे पास इसकी पूरी जानकारी नहीं है, इसलिए वैक्सीन के बेअसर होने के बारे में पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। डॉक्टर पॉल ने चेतावनी देते हुए कहा कि कि वायरस को हलके में नहीं लेना चाहिए। उन्होंने कहा- हम कितनी जल्दी ऐसी वैक्सीन बना सकते हैं, जिसमें एक ही प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल हो, लेकिन वह नए वैरिएंट पर असरदार हो। हमें उस हालात के लिए खुद को तैयार करना होगा जब हम जरूरत के हिसाब से टीके में बदलाव कर पाएं। यह हर तीन महीने में नहीं हो सकता, लेकिन शायद हर साल हो सकता है।
Published

और पढ़ें