ताजा पोस्ट

UAE में अबुधाबी एयरपोर्ट पर ड्रोन के जरिए बड़ा हमला, धमाकों में 2 भारतीयों समेत तीन की मौत, कई घायल

ByNI Sports Desk,
Share
UAE में अबुधाबी एयरपोर्ट पर ड्रोन के जरिए बड़ा हमला, धमाकों में 2 भारतीयों समेत तीन की मौत, कई घायल
नई दिल्ली | UAE Drone Attack: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में एक बड़ा हमल हो गया है। जिसमें दो भारतीयों की मौत की खबर सामने आई है। ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। जानकारी के मुताबिक, अबुधाबी के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Abu Dhabi International Airport) पर आज सोमवार को दो धमाके हुए है। जिसमें अबतक कुल 3 लोगों के मारे जाने की खबर हैं। इनमें 2 भारतीय नागरिक भी शामिल है। अबू धाबी में हुई आग की घटना के मामले में संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय दूतावास मामले की पुष्टि और विवरण का पता लगाने की कोशिश कर रहा है। ड्रोन के जरिए किए गए हमले बता दें कि, यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने सऊदी अरब के बाद अब यूएई पर हमले करना शुरू कर दिया है। साथ ही उन्होंने बयान जारी कर यूएई पर हमले शुरू करने की बात कही है। जानकारी सामने आ रही है कि यह हमला ड्रोन के माध्यम से किया गया है। इन हमलों में दो भारतीय और एक पाकिस्तानी नागरिक की मौत होना बताया जा रहा हैं, जबकि 6 लोग घायल बताए गए हैं। Drone ये भी पढ़ें:-  गणतंत्र दिवस 2022: भारत अब तक का सबसे भव्य फ्लाईपास्ट देखेगा, जिसमें 5 राफेल सहित 75 विमान होंगे तेल ले जा रहे टैंकरों में हुए धमाके यूएई के मीडिया के मुताबिक, सोमवार को एयरपोर्ट पर यह धमाके अबुधाबी नेशनल ऑयल कंपनी के तेल ले जा रहे टैंकरों में हुए है। अभी तक जांच में पता लगा है कि टैंकरों में आग लगने से ठीक पहले आसमान में ड्रोन जैसा कुछ दिखाई दिया था। जो कि दो अलग-अलग इलाकों में गिरते नजर आए। ये भी पढ़ें:- Strange : अपना Urine बेचकर हजारों में कमाती हैं मॉडल, एक कप की कीमत 5200 रूपये करीब… पुलिस ने कही ये बात... UAE Drone Attack: यूएई में हुए इन हमलों को लेकर अबुधाबी पुलिस का कहना है कि, 3 तेल टैंकरों में आग और हवाईअड्डे के बाहरी क्षेत्र में मामूली आग ड्रोन में विस्फोट के जरिए लग सकती है। जानकारी में ये भी सामने आया है कि, सबसे पहले मुसाफ्फा इलाके में 3 तेल टैंकरों में विस्फोट हुआ। ये भी पढ़ें:- अगरतला के महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालन जल्द ही शुरू, ये रहेगा मार्गों सिलसिला
Published

और पढ़ें