nayaindia Drone Delhi Red Fort: ऐतिहासिक लाल किले के पास Drone दिखने से हड़कंप
सर्वजन पेंशन योजना
ताजा पोस्ट

Delhi के ऐतिहासिक लाल किले के पास Drone दिखने से हड़कंप, पुलिस ने की कार्रवाई

Share

नई दिल्ली | जम्मू-कश्मीर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर आए दिन ड्रोन (Drone) के दिखाई देने के बाद दिल्ली के ऐतिहासिक लाल (Delhi Red Fort) के पास ड्रोन उड़ते हुए दिखाई देने से हड़कंप मच गया। यह ड्रोन लालकिले के पीछे विजय घाट के पास उड़ रहा था।

पुलिस के एक अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, जगुआर हाईवे पेट्रोलिंग टीम सोमवार को इलाके में गश्त कर रही थी, तभी टीम को विजय घाट के पास एक ड्रोन मंडराता दिखाई दिया। टीम ने तुरंत वहां पहुंचकर माजरा जाना तो सामने आया कि विजय घाट पर एक वेब सीरीज की शूटिंग चल रही थी।

ये भी पढ़ें:- Video: Tokyo Olympics में माधुरी दीक्षित के गाने की धूम, इजराइली तैराकों ने परफाॅर्मेंस देकर पानी में लगाई आग

पुलिस ड्रोन किया जब्त, मामला दर्ज
हालांकि, शूटिंग करने वालों ने वहां वेब सीरीज की शूटिंग के लिए अनुमति ली थी, लेकिन वहां ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं दी गई थी। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ड्रोन (Drone Delhi Red Fort) को जब्त किया है और कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया।

ये भी पढ़ें:- सीएम योगी का एक तीर दो निशाना, ट्वीट कर कहा- 5 अगस्त को एक औऱ इतिहास बना…

jammu airforce station attack

दिल्ली में 16 अगस्त तक लगाई गई है रोक
आपको बता दें कि, दिल्ली पुलिस आयुक्त ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में किसी भी खलल को रोकने और सुरक्षा को देखते हुए से जुलाई में ड्रोन, पैराग्लाइडर और हाॅट बलून्स की उड़ान जैसी चीजों के उड़ाने पर रोक लगाने के आदेश जारी किए है। दिल्ली में यह आदेश 16 अगस्त तक लागू रहेगा। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में आए दिन सीमा पार से ड्रोन मंडराते हुए दिखाई दे रहे हैं। यहां तक कि ड्रोन के जरिए वायुसेना ऐयरबेस पर हमला भी किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें:- देश फिर Corona के मामले 43 हजार के करीब, केरल बिगाड़ रहा कोरोना का गणित, एक दिन में मिले 22,414 मामले

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − three =

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें