ताजा पोस्ट

कान में ईयरफोन लगाकर गाने सुनना पड़ा भारी, जोरदार धमाके के साथ फटा Earphone, युवक की मौत

Share
कान में ईयरफोन लगाकर गाने सुनना पड़ा भारी, जोरदार धमाके के साथ फटा Earphone, युवक की मौत
जयपुर | कान में ईयरफोन लगाकर गाने सुनने या मूवी देखना आपके लिए भी घातक हो सकता है। अभी तक लोगों ने मोबाइल बैटरी में ब्लास्ट जैसी घटनाएं ही सुनी थी, लेकिन राजस्थान के जयपुर जिले में एक ऐसी ही अजीबो-गरीब घटना सामने आए है जिसमें कान में ईयरफोन फटने (Earphone Burst In Ear) से एक युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक कम्प्यूटर में ईयरफोन कनेक्ट कर उसे कान में लगाकर गाने सुन रहा था। तभी अचानक ईयरफोन तेज आवाज के साथ फट गया और उसके कान से खून बहने लगा। युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ये भी पढ़ें:- हज हाउस के विरोध में खड़ी हुईं 360 खाप पंचायतें, BJP नेता ने आग में डाला घी, कहा-दिल्ली के मालिक नहीं हैं केजरीवाल… फरवरी में हुई थी शादी मौत का शिकार हुए 28 साल के युवक का नाम राकेश नागर हैं और वह उदयपुरिया गांव (Udaipuriya) में रहता था। राकेश की शादी फरवरी में ही हुई थी। उसके घरवालों ने बताया कि, राकेश कम्प्यूटर पर पढ़ाई करता है और शुक्रवार को वह कम्प्यूटर में ईयरफोन लगाकर गाने सुन रहा था। तभी ईयरफोन के स्पीकर में धमाका (Earphone Burst In Ear) हो गया और उसकी मौत हो गई। जोरदार था धमाका राकेश के परिवार वालों ने बताया कि, खेत पर बने कमरे में राकेश अकेला था और कम्प्यूटर पर ईयरफोन से गाने सुन रहा था। परिवार के लोग खेत में काम कर रहे थे। तभी जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी तो सभी कमरे की तरफ भागे और लहूलुहान राकेश को अस्पताल पहुंचा, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। ये भी पढ़ें:- तमिलनाडु में 23 अगस्त तक बढ़ा लॉकडाउन, धार्मिक स्थलों, स्कूलों पर सितंबर से प्रतिबंध डाॅक्टरों का ये कहना है... युवक की मौत को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि ईयरफोन फटने से हुई तेज आवाज के कारण युवक को कार्डियक अरेस्ट आया होगा। जिससे उसकी मौत हो गई।
Published

और पढ़ें