राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

माता वैष्णो देवी मंदिर के पास कटरा में कांपी धरती, आज तड़के आए भूकंप के जोरदार झटके

श्रीनगर | Katra Earthquake : भूकंप ने पूरी दुनिया में दहशत फैला रखी है। तुर्किए-सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के बाद लगातार दुनिया के कई हिस्सों से भूकंप के झटके लगने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। भारत में भी लगातार धरती हिल रही है। कल मेघालय में आए भूकंप के झटकों के बाद आज शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के कटरा में भूकंप के तड़के झटके महसूस किए गए हैं।

तीव्रता रही रिक्टर स्केल पर 3.6
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी से मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू कश्मीर से 97 किमी पूर्व कटरा में आज सुबह 5.01 बजे रिक्टर स्केल पर 3.6 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की गहराई का केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है। हालांकि भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर अभी तक नहीं आई है।

कटारा में स्थित है माता वैष्णो देवी मंदिर
आपको बताना चाहेंगे कि, जम्मू-कश्मीर के जिस रियासी जिले कटरा में आज सुबह भूकंप आया है वहीं पर स्थित त्रिकुटा पर्वत की चोटी पर माता वैष्णो देवी का पवित्र मंदिर (Mata Vaishno Devi Temple) है। यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए आते हैं।

एक सप्ताह में भूकंप आने की तीसरी घटना
Katra Earthquake :  गौरतलब है कि, देश में एक सप्ताह में पूर्वाेत्तर राज्यों में भूकंप आने की यह तीसरी घटना है। एक दिन पहले ही यानि गुरूवार को भी मेघालय में 3.9 तीव्रता का भूकंप आया था। यहां भूकंप सुबह 9ः26 मिनट पर आया था और इसका केंद्र पूर्वी खासी हिल्स में जमीन से 46 किलोमीटर नीचे स्थित था। भूकंप के ये झटके शिलांग, पूर्वी खासी हिल्स, रि-भोई और असम के कामरूप मेट्रोपोलिटन जिले के कुछ हिस्सों में महसूस किए गए थे। यहां भी किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई थी।

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें