ताजा पोस्ट

भूकंप से बार-बार कांप रही भारत की धरती, आज सुबह यहां महसूस हुए झटके

ByNI Desk,
Share
भूकंप से बार-बार कांप रही भारत की धरती, आज सुबह यहां महसूस हुए झटके
नई दिल्ली | Earthquake in Arunachal Pradesh:  लगता है अब आए दिन भूकंप के झटकों से भारत की धरती कांपने लगी है। आज बधुवार को एक बार फिर से भारत के कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए हैं। जानकारी के मुताबिक, इस बार अरुणाच प्रदेश में लोगों को भूकंप का झटका लगा है। बता दें कि, पिछले कुछ दिनों से दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप ने लोगों में हड़कंप मचाया हुआ है। Earthquake in Arunachal Pradesh: आज सुबह अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में भूकंप ने लोगों को डरा दिया है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, यहां सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर लेपा रादा जिले में स्थित बसर इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। ये भी पढ़ें:- महाराष्ट्र एनसीपी नेता को छेड़छाड़ मामले में मिली अग्रिम जमानत Earthquake in Arunachal Pradesh: जानकारी के अनुसार, यहां रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई और भूकंप का केंद्र भूतल से 10 किलोमीटर नीचे बसर से दक्षिण पूर्व दिशा में था। हालांकि, भूकंप के झटकों से लोग सहमे जरूर लेकिन किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। आपको बता दें कि शनिवार को नेपाल में आए 5.4 तीव्रता के भूकंप के बाद से ही भारत की धरती भी लगातार कांप रही है। भारत में दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तराखंड, पंजाब जैसे कई राज्यों में भूकंप के झटके कई बार महसूस किए जा चुके हैं। ये ऐसा मौका है जब भारत और नेपाल में एक सप्ताह में तीसरी बार भूकंप आया है। ये भी पढ़ें:- जाह्नवी कपूर ने साड़ी लुक में अपनी अदाओं से फैन्स को बनाया दीवाना ये भी पढ़ें:- मृत्यु अर्थात भय के पौराणिक देवता काल भैरव
Published

और पढ़ें