ताजा पोस्ट

भूकंप के झटकों से हिली भारत की धरती, आज सुबह जम्मू कश्मीर से दिल्ली तक भूकंप के तेज झटके, तीव्रता 5.7

ByNI Desk,
Share
भूकंप के झटकों से हिली भारत की धरती, आज सुबह जम्मू कश्मीर से दिल्ली तक भूकंप के तेज झटके, तीव्रता 5.7
नई दिल्ली | Earthquake: बसंत पंचमी की सुबह धरती भूकंप के तेज झटकों से कांप उठी है। देश के कई राज्य भूकंप के झटकों से हिल गए। जम्मू कश्मीर, पंजाब से लेकर राजधानी दिल्ली में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। जिसके बाद लोग घरों से बाहर दौड़ पड़े। आज हिली भारत की धरती, तीव्रता 5.7 Earthquake: नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, देश में आज शनिवार सुबह आए भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई है। जानकारी के मुताबिक, भूकंप के ये झटके सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर महसूस किए गए हैं और इसका केंद्र फगानिस्तान-तजाकिस्तान की सीमा पर बताया जा रहा है। ये भी पढ़ें:- देश में कोरोना से राहत के बीच 24 घंटे में 1.27 लाख नए केस, 1059 की मौत, एक्टिव मामलों की संख्या घटी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं फिलहाल भूकंप से किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान होने की खबर सामने नहीं है। पंजाब में भूकंप के झटके महसूस हुए। चंडीगढ़ में करीब 2 सेकेंड के लिए भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के दिल्ली समेत नोएडा में भी भूकंप के झटके आने की जानकारी सामने आई है। ये भी पढ़ें:- PM Modi आज राष्ट्र को समर्पित करेंगे 216 फीट ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी’, जानें क्या है प्रतिमा की खास विशेषताएं
Published

और पढ़ें