शिमला | Earthquake in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है। आज सुबह हिमाचल प्रदेश की धरती भूकंप से कांप उठी है। बुधवार सुबह मंडी जिले में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है। जानकारी के अनुसार यहां सप्ताहभर के भीतर दूसरी बार भूकंप आया है। आज आए भूकंप (Earthquake) की तीव्रता पिछले झटकों के मुकाबले अधिक मापी गई है। हालांकि, अभी तक भूकंप से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
ये भी पढ़ें:- भीषण शीतलहर की चपेट में UP, वाराणसी और कानपुर में स्कूलों में दो दिनों की छुट्टी
भूकंप की तीव्रता 3.4 रिक्टर स्केल
Earthquake in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बुधवार की सुबह जब सब लोग घरों में रजाई में दुबके हुए थे तब करीब 06 बजकर 07 मिनट पर भकूंप के झटके महसूस किए गए। जिससे घबराए लोग घरों से बाहर दौड़ पड़े। आज आ भूकंप की तीव्रता 3.4 रिक्टर स्केल रही है। भूकंप को लेकर हिमाचल प्रदेश देश का बेहद ही संवेदनशील राज्य है। यहां चंबा, मंडी और शिमला जिले तो भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील माने जाते हैं।
ये भी पढ़ें:- भारत में तेजी बढ़ रहा ओमिक्राॅन, संक्रमितों की संख्या पहुंची 216, WHO की अपील न्यू ईयर पर नहीं मनाए जश्न
17 नवंबर को 4 बार डोली थी धरती
आपको बता दें कि, हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में इससे पहले 17 दिसंबर को भी धरती कांप उठी थी। तब देर रात को 11 बजकर 9 मिनट पर भूकंप 2.9 तीव्रता वाला भूकंप आया था। वहीं, हिमाचल में 24 नवंबर को भी चार बार भूंकप के झटके महसूस किए गए थे। ये भूकंप से धरती मंडी और शिमला में डोल उठी थी। गनीमत ये रही थी कि, उस दौरान भी किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था।
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान में मंदिर में देवी-देवताओं की मूर्तियों में तोड़फोड़, लोगों ने आरोपी को पकड़ किया पुलिस के हवाले
ये भी पढ़ें:- हैदराबाद को ‘भाग्यनगर’ बनाने के कवायद शुरू, RSS के ट्वीट से हलचल…