हल्द्वानी। उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में आज पूर्वाह्न दस बजकर पांच मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गये। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गयी है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बागेश्वर शिखा सुयाल ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। अधिकारी ने बताया कि बागेश्वर क्षेत्र में भारतीय मानक समयानुसार(आईएसटी) 10:05:19 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गये। हालांकि, भूकंप के कारण अभी तक किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।