ताजा पोस्ट

हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके

ByNI Desk,
Share
हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके
शिमला। हिमाचल प्रदेश चम्बा, कांगड़ा और लाहौल स्पीिति जिलों में में आज तड़के भूकम्प के हल्के झटके महसूस किये गये जिनकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.5 आंकी गई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डाॅ मनमोहन सिंह ने बताया कि सुबह सात बजकर 53 मिनट और 48 सैंकेड पर भूकम्प के झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र 32.3 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 76.0 डिग्री पूर्वी देशांतर पर राज्य के चम्बा जिले की जम्मू एवं कश्मीर के साथ लगती सीमा पर रहा। भूकम्प का केंद्र जमीन की सतह से पांच किलोमीटर गहराई में था। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग सहम गए। सुबह लोग उठकर अपने कार्यों में व्यस्त थे और इस दौरान अचानक धरती हिलने से वे तुरंत खुले में आ गए। कांगड़ा और लाहुल-स्पीति जिलों के कुछ हिस्सों में भी भूकम्प के झटके महसूस किए गए। भूकम्प के कारण अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। उल्लेखनीय है कि भूकम्प की दृष्टि से कांगड़ा और चंबा जिले अतिसंवेदनशील ज़ोन में आते हैं। इनका अधिकतर भूभाग जोन-पांच में आता है। कांगड़ा जिले में 1905 में भूकम्प भयंकर तबाही मचा चुका है। ऐसे में लोगों को बड़ा भूकम्प आने का अंदेशा सदैव सताता रहता है।
Published

और पढ़ें