ताजा पोस्ट

कोरोना के कारण राज्य की अर्थव्यवस्था चौपट : वीरभद्र

ByNI Desk,
Share
कोरोना के कारण राज्य की अर्थव्यवस्था चौपट : वीरभद्र
शिमला। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा है कि वैश्विक कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन की वजह से आम जनजीवन सहित राज्य की आर्थिकी, वाणिज्यिक, व्यावसायिक गतिविधियों के साथ साथ कृषि, बागवानी पर इसका व्यापक स्तर पर बुरा असर पड़ा है। उन्होंने आज यहां कहा कि इसके साथ स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं अस्त व्यस्त होकर रह गई है। लॉक डाउन से उत्पन्न हालात तथा लोगों की समस्याओं और उनके निदान के बारे में उन्होने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक विस्तृत पत्र लिखा है। पार्टी विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से विधायक दल की बैठक के बाद वीरभद्र सिंह ने कहा कि मुख्य विपक्षी दल होने के नाते उनकी प्रदेश व लोगों की समस्याओं को सरकार के समक्ष रखने की नैतिक जिम्मेदारी है। देश व प्रदेश आज जिस गंभीर चुनौती से गुजर रहा है, उससे उभरने के लिए कांग्रेस मजबूती से सरकार का साथ दे रही है। प्रदेश की बिगड़ी अर्थव्यवस्था पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए सिंह ने कहा कि सरकार के राजकीय कोष में एक्ससाइज व अन्य टैक्स न मिलने से सरकारी खर्च चलाना भी मुश्किल हो सकता है। इसलिए केंद्र से इस नुकसान की भरपाई के लिए कोई विशेष आर्थिक पैकेज की मांग करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे उभरने के लिए राज्य सरकार से एक उच्च स्तरीय आर्थिक विशेषज्ञ समिति का गठन करें, जो नुकसान का जायजा लेकर कोई ठोस रणनीति बनाई जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना माहमारी से रक्षा के लिए पर्याप्त मात्रा में टेस्टिंग किट के साथ साथ मास्क, सेनेटाइजर, पीपीई और बेसिक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है। प्रदेश के वे लोग जो लॉक डाउन की वजह से अन्य राज्यों में फंसे पड़े है, उन्हें पूरे स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के तहत लाने की कोई सरकारी व्यवस्था की जानी चाहिए।
Published

और पढ़ें