ताजा पोस्ट

ED ने जब्त की रोज वैली मामले में 304 करोड़ रुपये की संपत्ति

Share
ED ने जब्त की रोज वैली मामले में 304 करोड़ रुपये की संपत्ति
New Delhi: प्रवर्तन निदेशालय (ED)  ने शुक्रवार को कहा कि उसने पश्चिम बंगाल और ओड़िशा में कथित रोज वैली पोंजी घोटाले में धन शोधन के मामले के संबंध में 304 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और ओड़िशा में रोज वैली समूह (Rose Valley group) की कंपनियों की संपत्तियां धन शोधन निरोधक कानून (पीएमएलए) के तहत जब्त की गयी है.इसमें कहा गया है कि इनमें 47 करोड़ रुपये की 412 चल संपत्तियां और 257 करोड़ रुपये की 426 अचल संपत्तियां शामिल हैं. रोज वैली समूह की कंपनियों ने कई फर्जी योजनाएं बनाकर जनता से भारी-भरकम रकम लूटी थी. इसे भी पढें- Court Order: रेमडेसिविर बेचते पकड़े गए 2 निजी चिकित्सकों को कोर्ट ने दी ऐसा सजा की लोग करने लगे तारीफ

अब तक कई किये जा चुके़ हैं आरोपपत्र दायर

जांच एजेंसी ने बताया कि जांच में पाया गया कि आम जनता से लिए पैसों का अवैध तरीके से इस्तेमाल करते हुए समूह की विभिन्न कंपनियों के नाम पर पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, त्रिपुरा, असम, महाराष्ट्र, झारखंड और अन्य राज्यों में कई संपत्तियां खरीदी गयीं. ईडी ने 2014 में कंपनी, उसके चेयरमैन गौतम कुंडु और अन्य के खिलाफ धन शोधन का आपराधिक मामला दर्ज किया और बाद में कुंडु को कोलकाता में गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में अब तक कई आरोपपत्र दायर किये जा चुके हैं और जांच अब भी चल रही है. इसे भी पढें- RAJASTHAN : जानिए राजस्थान के उस श्रापित गांव के बारे में, जहां एक साधु के श्राप से आज भी एक महिला पत्थर की मुरत बन बैठी है..
Published

और पढ़ें