ताजा पोस्ट

नेशनल हेराल्ड पर ईडी का छापा

ByNI Desk,
Share
नेशनल हेराल्ड पर ईडी का छापा
नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड से जुड़े धन शोधन के कथित मामले में सोनिया और राहुल गांधी से कई दिन की पूछताछ के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने नेशनल हेराल्ड के दफ्तर पर छापा मारा। दिल्ली के आईटीओ चौराहे के पास स्थित नेशनल हेराल्ड के कार्यालय सहित मुंबई, कोलकाता आदि शहरों में कुल 16 जगहों पर छापे मारे गए। आजादी की लड़ाई के समय अंग्रेजों से लड़ने के लिए कांग्रेस की ओर से शुरू किए गए इस अखबार को अंग्रेजी हुकूमत ने 1942 में बैन कर दिया था। नेशनल हेराल्ड के दफ्तर पर ईडी के छापे के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हेराल्ड हाउस के पास इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया। जिस समय नेशनल हेराल्ड के दफ्तर पर ईडी के छापे चल रहे थे उसी समय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विट करके केंद्र सरकार पर हमला किया और यह भी कहा कि ‘न हम डरेंगे और न इन्हें डराने देंगे’। कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश और अन्य नेताओं ने भी ट्विट करके ईडी की इस कार्रवाई पर सवाल उठाए। Read also उफ! सत्ता का ऐसा अहंकार! गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड अखबार का प्रकाशन करने वाली एसोसिएटेड जर्नल्स की संपत्ति एक नई कंपनी यंग इंडिया को ट्रांसफर करने के मामले की जांच ईडी कर रही है। इस नई कंपनी में सोनिया और राहुल गांधी की 38-38 फीसदी हिस्सेदारी है। ईडी का आरोप है कि आठ सौ करोड़ रुपए की हेरा-फेरी हुई है। ईडी इस मामले में धन शोधन की जांच कर रही है, जबकि कांग्रेस का कहना है कि इसमें एक पैसे का भी लेन-देन नहीं हुआ है तो धन शोधन का मामला कैसे बनता है। ईडी की छापेमारी के बाद कहा है कि जांच एजेंसी इस तलाशी अभियान के बाद मामले से जुड़ी संपत्तियों को कुर्क कर सकती है। ईडी की कार्रवाई के बाद कांग्रेस ने इस मामले में पलटवार करते हुए कहा कि महंगाई और बेरोजगारी जैसे आम जनता से जुड़े मुद्दों पर विपक्ष के सवालों ने सरकार को बैकफुट पर ला दिया है। वे देश के लोगों को जवाब देने में असमर्थ में है, ऐसे में असहज सवाल पूछने वालों को अपमानित और ब्‍लैकमेल करने का प्रयास कर रहे हैं। जयराम रमेश ने ट्विट किया- बहादुर शाह जफर मार्ग स्थित हेराल्‍ड हाउस पर छापेमारी, देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी- भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस पर लगातार हमले का हिस्‍सा है। मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों के खिलाफ इस बदले की राजनीति की हम कड़ी निंदा करते हैं। ईडी की कार्रवाई के दौरान ही राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा- आपके लिए, मैं और कांग्रेस पार्टी लड़ते आ रहे हैं और आगे भी लड़ेंगे। आज देश में किन मुद्दों पर विचार-विमर्श होना चाहिए, ये आप अच्छे से जानते हैं, क्योंकि सरकार की हर गलत नीति का असर आपके जीवन पर पड़ रहा है। ये सरकार चाहती है कि आप बिना सवाल किए तानाशाह की हर बात को स्वीकार करें। मैं आप सबको विश्वास दिलाता हूं, इनसे डरने की और तानाशाही सहने की जरूरत नहीं है।
Published

और पढ़ें