ताजा पोस्ट

सत्येंद्र जैन के यहां फिर ईडी का छापा

ByNI Desk,
Share
सत्येंद्र जैन के यहां फिर ईडी का छापा
नई दिल्ली। हवाला के जरिए पैसे के लेन-देन के आरोप में गिरफ्तार दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के घरों और दूसरे परिसरों पर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने एक बार फिर छापेमारी की है। ईडी की टीम ने सोमवार को दिल्ली में सात जगहों पर छापे मारे। गौरतलब है कि सत्येंद्र जैन धन शोधन के मामले में गिरफ्तार हैं और अभी ईडी की हिरासत में हैं। जैन को 30 मई को गिरफ्तार किया गया था और अदालत ने उनको नौ जून तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था। ईडी की आरोप है कि सत्येंद्र जैन जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे इसलिए उनको गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि दिल्ली में जैन के घरों और कुछ अन्य जगहों पर छापेमारी की गई। आय से अधिक संपत्ति और हवाला के जरिए पैसे के लेन-देन के मामले में जैन, उनकी पत्नी पूनम जैन और अन्य पर मामला दर्ज किया गया है। जैन ने कथित तौर पर दिल्ली में कई फर्जी कंपनियां बनाई या खरीदी थीं। आरोप है कि उन्होंने कोलकाता के तीन हवाला ऑपरेटर्स से 54 फर्जी कंपनियों के जरिए 16.39 करोड़ का काला धन भी ट्रांसफर किया। सत्येंद्र जैन के खिलाफ अगस्त 2017 में सीबीआई ने हवाला के जरिए लेन-देन का मामला दर्ज किया था। उसी मामले में ईडी ने उनको गिरफ्तार किया है। पिछले महीने ईडी ने जैन परिवार और उनसे जुड़ी कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की थी। 2018 में भी इस मामले में ईडी ने सत्येंद्र जैन से पूछताछ की थी। बहरहाल, सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनको पद से नहीं हटाया है लेकिन उनके विभागों का प्रभार उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सौंप दिया है।
Published

और पढ़ें