ताजा पोस्ट

Right Or Wrong : पिता शराब के नशे में रोज करता था मां से झगड़ा, नाबालिग बेटे ने लठ मारकर कर दी पिता की हत्या

Share
Right Or Wrong : पिता शराब के नशे में रोज करता था मां से झगड़ा, नाबालिग बेटे ने  लठ मारकर कर दी पिता की हत्या
दौसा | Right Or Wrong Rajasthan : कहा जाता है कि बच्चों की परवरिश का असर ताउम्र देखने को मिलता है. बच्चे जैसा अपने बचपन में देखते हैं बड़े होकर भी वैसे ही बनते हैं. इसी प्रकार का एक मामला राजस्थान की राजधानी जयपुर से सटे दौसा से सामने आया है. जानकारी के अनुसार एक बेटे ने अपने बाप की उस वक्त हत्या कर दी जब व शराब के नशे में अपनी पत्नी और बेटी से बहस कर रहा था. बहस के दौरान व्यक्ति ने अपना आपा खो दिया और वह आरोपी युवक की मां और बहन के साथ गाली गलौज और मारपीट पर उतर आया. इसके बाद नाबालिग बेटे से भी रहा नहीं गया और उसने घर पर पड़ी लठ निकाल ली और अपने पिता पर प्रहार कर दिया. लठ के एक ही प्रहार से पिता की मौके पर ही मौत हो गई.

अक्सर परिवार वालों से करता था झगड़ा

Right Or Wrong Rajasthan :  आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक राजेश शराब पीने का आदी था. वह अक्सर शराब पीकर घर आता और उसके बाद अपने बच्चों और पत्नी के साथ झगड़ा करता. पत्नी के साथ ही बच्चे भी अपने पिता की इस हरकत से परेशान हो गए थे. पड़ोसियों ने बताया कि बच्चे वैसे तो काफी शांत और सुशील थे लेकिन पिता की हरकतों से पूरी तरह परेशान हो चुके थे. घटना वाले दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ जब राजेश शराब पीकर नशे में घर पहुंचा तो उसने अपनी पत्नी के साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया. बेटी के समझाने आने पर राजेश ने बेटी के साथ भी गाली गलौच शुरू कर दी. काफी देर से यह सब देख रहे हैं नाबालिग बेटे को जब यह बर्दाश्त नहीं हुआ तो उसने घर पर रखी लाठी अपने पिता के सर पर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई. इसे भी पढ़ें- कोरोना काल में 24 घंटे लगातार हुआ मंदिर निर्माण कार्य, अक्टूबर तक नींव भराने का कार्य हो जाएगा पूरा

पुलिस की पूछताछ में कबूला जुर्म

Right Or Wrong Rajasthan :  दौसा कोतवाली थाना प्रभारी लाल सिंह ने बताया कि पूछताछ में नाबालिग ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम ने घर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस कर्मियों का कहना है कि इस वारदात के पीछे की वजह शराब का नशा थी जिसके कारण पूरा परिवार त्रस्त था. पुलिस ने घटनास्थल से लाठी भी बरामद की गई है जिससे राजेश पर प्रहार किया गया था. इस पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतक की पत्नी विमला को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही नाबालिग बेटे को निरूद्ध कर लिया गया है. इसे भी पढ़ें- Dowry System: 7 महीने की एक गर्भवती को दहेज के लिए करते थे ससुराल वाले प्रताड़ित, पीट-पीटकर कर दी हत्या
Published

और पढ़ें