कोलकाता | West Bengal News: ममता दीदी की पार्टी TMC के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती (Narendranath Chakraborty) को BJP नेताओं को वोट नहीं डालने की धमकी देना महंगा पड़ गया है। चुनाव आयोग ने उनके खिलाफ एक्शन लेते हुए प्रचार पर प्रतिबंधित लगा दिया है। चुनाव आयोग ने नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती को पश्चिम बंगाल में चल रहे उप-चुनाव के संबंध में किसी भी सार्वजनिक सभा, रैली, रोड शो या साक्षात्कार के लिए 30 मार्च यानि आज सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक प्रतिबंधित कर दिया है। बता दें कि, भाजपा ने इस मामले पर चुनाव आयोग से शिकायत की थी। जिसके बाद आयोग ने ये एक्शन लिया है।
ये भी पढ़ें:- पहली हाइड्रोजन कार में बैठकर नितिन गडकरी पहुंचे संसद, जानें Green Hydrogen Car की खास विशेषताएं
धमकीभरा वीडियो हो रहा वायरल
West Bengal News: गौरतलब है कि, टीएमसी विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो कथित तौर पर भाजपा नेताओं को धमकी दे रहे हैं। जिसमें उनको ये कहते हुए सुना जा सकता है कि, बीजेपी समर्थक वोट देने के लिए नहीं निकलें। अगर वो लोग बीजेपी को वोट डालते हैं तो उन्हें देख लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि, जो बीजेपी को वोट नहीं देंगे वही बंगाल में रहकर नौकरी और बिजनेस कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान में पैरामिलिट्री फोर्स पर आतंकी हमला, कई घायल, तीन आत्मघाती हमलावर मार गिराए
Not just restrained from campaigning, EC orders registering an FIR against TMC MLA Naren Chakraborty. Bengal police must follow up on EC’s instruction and not wait for Mamata Banerjee’s nod like they did while “investigating” the Rampurhat massacre.
Let the rule of law prevail. pic.twitter.com/zITkz3Q8FE
— Amit Malviya (@amitmalviya) March 30, 2022
ममता बनर्जी की मंजूरी का इंतजार न करे बंगाल पुलिस
वहीं दूसरी ओर, भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित मालवीय ने इस मामले पर कहा है कि, चुनाव प्रचार पर रोक ही नहीं, चुनाव आयोग ने टीएमसी विधायक नरेंद्र चक्रवर्ती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का भी आदेश दिया है। इसलिए बंगाल पुलिस को चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करना चाहिए ना कि, ममता बनर्जी की मंजूरी का इंतजार।
ये भी पढ़ें:- देश में आज सामने आए कोरोना के 1233 नए मामले, 31 की मौत, एक्टिव केस 15 हजार से कम