ताजा पोस्ट

TMC विधायक को BJP नेताओं को धमकी देना पड़ा महंगा, चुनाव आयोग ने प्रचार पर लगाई रोक

ByNI Desk,
Share
TMC विधायक को BJP नेताओं को धमकी देना पड़ा महंगा, चुनाव आयोग ने प्रचार पर लगाई रोक
कोलकाता | West Bengal News: ममता दीदी की पार्टी TMC के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती (Narendranath Chakraborty) को BJP नेताओं को वोट नहीं डालने की धमकी देना महंगा पड़ गया है। चुनाव आयोग ने उनके खिलाफ एक्शन लेते हुए प्रचार पर प्रतिबंधित लगा दिया है। चुनाव आयोग ने नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती को पश्चिम बंगाल में चल रहे उप-चुनाव के संबंध में किसी भी सार्वजनिक सभा, रैली, रोड शो या साक्षात्कार के लिए 30 मार्च यानि आज सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक प्रतिबंधित कर दिया है। बता दें कि, भाजपा ने इस मामले पर चुनाव आयोग से शिकायत की थी। जिसके बाद आयोग ने ये एक्शन लिया है। ये भी पढ़ें:- पहली हाइड्रोजन कार में बैठकर नितिन गडकरी पहुंचे संसद, जानें Green Hydrogen Car की खास विशेषताएं धमकीभरा वीडियो हो रहा वायरल West Bengal News: गौरतलब है कि, टीएमसी विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो कथित तौर पर भाजपा नेताओं को धमकी दे रहे हैं। जिसमें उनको ये कहते हुए सुना जा सकता है कि, बीजेपी समर्थक वोट देने के लिए नहीं निकलें। अगर वो लोग बीजेपी को वोट डालते हैं तो उन्हें देख लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि, जो बीजेपी को वोट नहीं देंगे वही बंगाल में रहकर नौकरी और बिजनेस कर सकते हैं। ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान में पैरामिलिट्री फोर्स पर आतंकी हमला, कई घायल, तीन आत्मघाती हमलावर मार गिराए ममता बनर्जी की मंजूरी का इंतजार न करे बंगाल पुलिस वहीं दूसरी ओर, भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित मालवीय ने इस मामले पर कहा है कि, चुनाव प्रचार पर रोक ही नहीं, चुनाव आयोग ने टीएमसी विधायक नरेंद्र चक्रवर्ती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का भी आदेश दिया है। इसलिए बंगाल पुलिस को चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करना चाहिए ना कि, ममता बनर्जी की मंजूरी का इंतजार। ये भी पढ़ें:- देश में आज सामने आए कोरोना के 1233 नए मामले, 31 की मौत, एक्टिव केस 15 हजार से कम
Published

और पढ़ें