ताजा पोस्ट

Assembly Election 2022: चुनावी घमासान में कोरोना ने लगाया ब्रेक! 22 जनवरी तक रैलियों पर रोक

ByNI Political,
Share
Assembly Election 2022: चुनावी घमासान में कोरोना ने लगाया ब्रेक! 22 जनवरी तक रैलियों पर रोक
नई दिल्ली | Election Rallies Ban: देश में कोरोना वायरस के साये के बीच पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों पर संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता दिखाई दे रहा है। देश में रोजाना नए संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता हुआ आ रहा है। जिसके चलते देश में एक्टिव केसों की संख्या फिर से बढ़ गई है। ऐसे में आज चुनाव आयोग ने चुनावी रैलियों पर रोक को बढ़ाने पर मुहर लगा दी है। ये भी पढ़ें:- पंचाब का रण! कांग्रेस ने जारी की 86 उम्मीदवारों की सूची, चन्नी-सिद्धू यहां से संभालेंगे चुनावी मोर्चा 22 जनवरी तक रैलियों पर रोक चुनाव आयोग ने कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते आज एक बैठक में चर्चा के बाद राज्यों में बड़ी चुनावी रैलियों पर रोक को 22 जनवरी तक जारी कर दिया है। बता दें कि, इससे पहले चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक रैलियों और रोड शो पर रोक लगाई थी। ये भी पढ़ें:- भारत में गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत 23 जनवरी से, नेताजी जयंती भी शामिल सभी से चर्चा के बाद लिया फैसला, इनको राहत Election Rallies Ban: चुनाव आयोग ने रैलियों पर रोक का फैसला लेने से पहले पांचों चुनावी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव, और चुनावी राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारी के साथ चर्चा की थी। जिसमें सभी ने बड़ी रैलियों पर रोक की बात कही। जिसके बाद आयोग ने ये फैसला लिया है। हालांकि छोटी और इनडोर रैलियों में चुनाव आयोग ने नरमी दिखाते हुए 300 लोगों तक की रैलियां रखने पर सहमति जताई है। हालांकि, इस दौरान बैठक क्षमता के अनुपात में 50 फीसदी लोगों को ही इसकी इजाजत होगी। ये भी पढ़ें:- सेना दिवस के अवसर पर भारतीय सेना की नई जर्सी लॉन्च, सैनिकों ने नई लड़ाकू वर्दी में किया मार्च
Published

और पढ़ें