नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने कोरोना महामारी को देखते हुए चुनाव प्रबंधन को लेकर कार्यदलों की सिफारिशों पर सुझाव और टिप्पणियां भेजने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है।
आयाेग ने आज यहां जारी विज्ञप्ति में कहा है कि कोई भी नागरिक इन सिफारिशों पर अपनी राय या सुझाव 30 अप्रैल तक भेज सकता है। पहले 31 मॉर्च तक राय और सुझाव भेजे जा सकते थे।
आयोग ने इन 25 सिफारिशों को सार्वजनिक कर दिया था और 7 मार्च को एक आदेश जारी कर 31 मार्च तक लोगों की राय मांगी थी।