ताजा पोस्ट

Election Commission ने दी राजनीतिक पार्टियों को राहत, अब 1000 लोगों के साथ सभा और डोर टू डोर...

ByNI Desk,
Share
Election Commission ने दी राजनीतिक पार्टियों को राहत, अब 1000 लोगों के साथ सभा और डोर टू डोर...
नई दिल्ली | Election Commission Giving Relief : पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अब चुनाव आयोग ने नियमों में ढील करने की शुरुआत कर दी है. कोरोना संक्रमण के घटते मामलों को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने यह फैसला लिया है. हालांकि चुनाव आयोग ने रैलियों पर लगाई गई रोक को 11 फरवरी तक बढ़ा दिया है. लेकिन चुनावी मैदान में उतरने वाली पार्टियों को राहत देते हुए निर्वाचन आयोग ने अभी 1000 लोगों के साथ सभा करने की अनुमति दी है. इसके साथ ही 5 लोगों के साथ इन्डोर मीटिंग के लिए भी अनुमति दे दी गई है. फैसले निर्वाचन आयोग के समीक्षा बैठक के बाद लिए गए हैं.

घरों में जाकर कर सकेंगे कैंपेन

Election Commission Giving Relief : चुनाव आयोग ने डोर टू डोर कैंपेन को लेकर भी नियमों में बदलाव किए हैं. कहा गया कि सभी राजनीतिक पार्टियों के 20 कार्यकर्ता डोर टू डोर कैंपेन में भाग ले सकेंगे. हालांकि इसके लिए कार्यकर्ताओं के नाम की एक सूची आयोग के पास जमा करवाना होगा इसके साथ ही चैंपियन में जाने वाले कार्यकर्ताओं का संपूर्ण वैक्सीनेशन अनिवार्य है. बता दें कि संक्रमण के मामलों में कमी आने के साथ ही आयोग धीरे धीरे नियमों में लगातार बदलाव कर रहा है. इसे भी पढ़ें- ‘नेशनल हाईवे’ में दिखा ‘नेशनल एनिमल’, देखें रोंगटे खड़े करने वाला Video…

पहले 31 जनवरी तक लगाई थी रोक

Election Commission Giving Relief : इसके पहले चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा के बाद सभी तरह की रैलियां और रोड शो पर प्रतिबंध लगा दिया था. अभी नियमों में कुछ राहत देते हुए आयोग ने पहले होने वाले विधानसभा चुनाव के क्षेत्रों में अधिकतम 500 लोगों की जनसभा करने की अनुमति दे दी है. इसके साथ ही घर-घर जाकर प्रचार करने की भी छूट दी गई है. इसे भी पढ़ें- Delhi University : कॉलेज में छात्रावास की जगह बनवाया ‘गऊशाला’ तो शुरू हो गया विरोध…
Published

और पढ़ें