nayaindia केजरीवाल को चुनाव आयोग की चेतावनी - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
ताजा पोस्ट | देश| नया इंडिया|

केजरीवाल को चुनाव आयोग की चेतावनी

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री को आपत्तिजनक बयान दिए जाने पर बुधवार को चेतावनी दी। केजरीवाल ने 13 जनवरी दिए बयान में अदालत परिसर के भीतर मोहल्ला क्लीनिक खोलने का वायदा किया था जिस पर आयोग ने उन्हें चेतावनी दी थी।

दिल्ली विधानसभा के लिए छह जनवरी को चुनाव कार्यक्रम का एलान हुआ था और इसके तुरंत बाद आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू हो गई थी। केजरीवाल ने 13 जनवरी को तीस हजारी अदालत में मकर संक्राति और लोहड़ी के मौके पर आयोजित समारोह में कहा था कि दिल्ली की सत्ता में दोबारा आने पर उनकी सरकार सभी अदालत परिसरों में मोहल्ला क्लीनिक बनायेगी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केजरीवाल के इस बयान पर चुनाव आयोग को शिकायत की थी जिस पर मुख्यमंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। चुनाव आयोग के कारण बताओ नोटिस का जवाब मुख्यमंत्री की तरफ से अधिवक्ता मोहम्मद इरशाद ने 31 जनवरी को सौंपा था। आयोग ने केजरीवाल का जवाब मिलने के बाद उन्हें अधिक सतर्क रहने और भविष्य में ध्यान रखने की चेतावनी दी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − fourteen =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
संभल नहीं रहा संकट
संभल नहीं रहा संकट