ताजा पोस्ट

फ्रांस में इमैनुएल मैक्रों ने रचा इतिहास, दूसरी बार जीता राष्ट्रपति चुनाव

ByNI Desk,
Share
फ्रांस में इमैनुएल मैक्रों ने रचा इतिहास, दूसरी बार जीता राष्ट्रपति चुनाव
नई दिल्ली | France President Election Result: इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने लगातार दूसरी बार फ्रांस के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया है। जिसके बाद अब वे लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति बने रहेंगे। स्थानीय मीडिया के अनुसार, इमैनुएल मैक्रों ने रविवार को 58.2 प्रतिशत वोटों के राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की है। उनकी जीत की खुशी में एफिल टावर पर जश्न मनाया गया। वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी समेत दुनिया के तमाम नेताओं ने उन्हें जीत की बधाई दी है। ये भी पढ़ें:- झारखंड में रास चुनाव 2010 हॉर्स ट्रेडिंग मामला में सुनवाई शुरु, अदालत ने दिये यह निर्देश पहले फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने केवल जीत ही दर्ज नहीं की है बल्कि एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। इमैनुएल मैक्रों पिछले 20 साल में लगातार दूसरा कार्यकाल हासिल करने वाले पहले फ्रांसीसी राष्ट्रपति भी बन गए हैं। इमैनुएल को 39 वर्ष की उम्र में फ्रांस के सबसे युवा राष्ट्रपति बनने का गौरव भी प्राप्त है। ये भी पढ़ें:- BJP Vs Shiv Sena: भाजपा नेता नितेश राणे की सीएम उद्धव ठाकरे को ललकार! पुलिस को छुट्टी पर भेज दो, फिर… मैं महिलाओं और पुरुषों के बीच समानता चाहता हूं: इमैनुएल मैक्रो फ्रांस में इतिहास रचने के बाद इमैनुएल मैक्रों अपने परिवार के साथ एफिल टॉवर के पास चौंप डे मार्स पर पहुंचे और राष्ट्रगान गाया। इस दौरान इमैनुएल मैक्रों ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, मैं एक निष्पक्ष समाज चाहता हूं। ऐसा समाज जहां, महिलाओं और पुरुषों के बीच समानता हो। आने वाले वर्ष निश्चित रूप से कठिन होंगे, लेकिन वे ऐतिहासिक होंगे। ये भी पढ़ें:- झामुमो जिला उपाध्यक्ष अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ भाजपा में हुई शामिल France President Election Result: स्थानीय मीडिया के अनुसार, राष्ट्रपति चुनाव में मैक्रों के प्रतिद्वंद्वी मरीन ले पेन को 41.8 फीसदी वोट हासिल हुए और उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है। पेन ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में उनका अभूतपूर्व प्रदर्शन अपने आप में एक शानदार जीत को दर्शाता है। ये भी पढ़ें:- लखीमपुर खीरी हिंसा में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा फिर सलाखों के पीछे, सरेंडर के बाद ले जाए गए जेल
Published

और पढ़ें