ताजा पोस्ट

गुणवत्ता पर जोर दें छोटे उद्योग : पीयूष

ByNI Desk,
Share
गुणवत्ता पर जोर दें छोटे उद्योग : पीयूष
नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने छोटे उद्योगों से गुणवत्ता पर जाेर देने का आह्वान करते हुए कहा है कि भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) और सूक्ष्म एवं लघु उद्योग क्रेडिट गारंटी कोष न्यास (सीजीटीएमएसई) को एक व्यवस्था बनानी चाहिए। जिससे छोटे कारोबारियों को तेजी से तथा बाधारहित ढंग से पूंजी उपलब्ध करायी जा सके। गोयल ने कल देर शाम छोटे उद्योगों के साथ एक बैठक में कहा कि इन उद्योगों को वैश्विक गुणवत्ता के आधार पर उत्पाद बनाने चाहिए जिससे उनके उत्पादों की विदेशों में मांग पैदा हो सके। अंतर्राष्ट्रीय स्तर की गुणवत्ता वाले उत्पादों की मांग बढ़ेगी और छोटे उद्योग वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला का हिस्सा बन सकेंगे। छोटे कारोबारियों को पूंजी उपलब्ध कराने पर जोर देते हुए केंद्रीय मंत्री ने सिडबी और सीजीटीएमएसई को एक प्रणालीगत व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये जिससे उन्हें बाधा रहित और तेजी से ऋण दिया जा सके। उन्होंने कहा कि छोटे उद्याेगों को निर्यात के लिए बीमा सुरक्षा भी उपलब्ध करानी चाहिए। भुगतान में देरी की समस्या पर उन्होंने कहा कि आपूर्ति होने पर तुरंत भुगतान की संभावना तलाशी जा रही है और इसके लिए बड़ी कंपनियों पर ध्यान दिया जा रहा है। इससे छोटे उद्योगों की पूंजी की कमी नहीं होगी।
Published

और पढ़ें