बारामूला। उत्तरी कश्मीर के बारामूला में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर क्रीरि में चेकी सलूसा गांव में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया था।
सुरक्षा बल के जवान लक्षित इलाके की ओर बढ़ रहे थे , तभी वहां छुपे आतंकवादियों ने स्वाचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलायी। दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। उन्हाेंने बताया कि कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को इलाके में तैनात किया गया है। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक मुठभेड़ जारी थी।