राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

कश्मीर में मुठभेड़, पांच जवान शहीद

जम्मू। जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड में सेना के पांच जवान शहीद हो गए हैं। राज्य के राजौरी जिले में कांडी वन क्षेत्र में आतंकियों से सुरक्षा बलों की बड़ी मुठभेड़ हुई, जिसमें दो जवान मौके पर ही शहीद हो गए, जबकि तीन घायल जवानों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मुठभेड़ में दौरान छह जवानों और एक अधिकारी के घायल होने की खबर आई थी, जिसमें से पांच जवानों ने दम तोड़ दिया है।

सेना की उत्तरी कमान की ओर से जारी बयान के मुताबिक- जम्मू कश्मीर के राजौरी में अभियान के दौरान आतंकवादियों ने एक विस्फोट किया, जिसमें सेना के जवान शहीद हो गए। देर शाम तक क्षेत्र में सेना का अभियान जारी रहा। सुरक्षा के लिहाज से जिले में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। सेना की ओर से कहा गया- यह घटना तब हुई, जब सेना की टीम राजौरी सेक्टर के कंडी वन क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रही थी।

सेना को खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर टीम मंगलवार को जम्मू क्षेत्र के भाटा धूरियन के तोता गली इलाके में सेना के एक ट्रक पर घात लगाकर हमला करने वाले आतंकवादियों के एक समूह का पता लगाने का अभियान चला रही है। कंडी जंगल के सघन वन और चट्टानी इलाके में एक गुफा में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर गुरुवार को एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया। खबरों के मुताबिक, आतंकवादियों का एक समूह क्षेत्र में फंसा हुआ है।

सेना की उत्तरी कमान की ओर से जारी बयान में कहा गया है- राजौरी सेक्टर में कांडी वन में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशिष्ट सूचना के आधार पर तीन मई को संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात बजे तलाशी दल ने एक गुफा में छिपे आतंकवादियों के एक समूह को घेरा। आतंकियों ने इसके जवाब में विस्फोट कर दिया। बयान में कहा गया है कि आसपास के क्षेत्रों से अतिरिक्त टीम को मुठभेड़ की जगह भेजा गया है। घायल सैन्यकर्मियों को उधमपुर में कमान अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें