जयपुर। विश्व संवाद केन्द्र की ओर से नागरिकता संशोधन कानून ‘तथ्य एवं हमारा कर्तव्य विषय’ पर प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन 22 दिसम्बर को आयोजित किया जायेगा। विश्व संवाद केंद्र जयपुर के कोषाध्यक्ष डॉ. इन्द्रेश गोयल ने आज बताया कि सम्मेलन जवाहर नगर स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के एमपीएस ऑडिटोरियम में दोपहर 2.30 बजे आयोजित होगा।
इसमें मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रेश कुमार, उच्चतम न्यायालय की वरिष्ठ अधिवक्ता एवं कानून विशेषज्ञ मोनिका अरोड़ा और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्था आयोग के अध्यक्ष जस्टिस एन.के. जैन शिरकत करेंगे।