ताजा पोस्ट

विलुप्ति की कगार वाले जीवों का संरक्षण सुनिश्चित हो : सीएमएस

ByNI Desk,
Share
विलुप्ति की कगार वाले जीवों का संरक्षण सुनिश्चित हो : सीएमएस
गांधीनगर। प्रवासी जीवों पर संयुक्त राष्ट्र के सम्मेलन (सीएमएस) ने सदस्य देशों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि उनके यहां विलुप्त होने की कगार पर पहुंच चुके जीवों का संरक्षण हो। सीएमएस के सदस्यों की यहां एक सप्ताह चली 13वीं शिखर बैठक के अंतिम दिन शनिवार को गांधीनगर घोषणा को अंगीकृत किया गया। इसमें सभी सदस्यों से कहा गया है कि वे 2020—बाद के जैवविविधता फ्रेमवर्क के तहत विलुप्त होते जीवों तथा जिनकी संख्या कम हो रही है उन जीवों का प्रभावी संरक्षण सुनिश्चित करें। उसने कहा है कि यह सतत् विकास का महत्वपूर्ण संकेतक है। इसमें कहा गया है कि पारिस्थितिकी संपर्क को बरकरार रखना और पुनर्जीवित करना तथा विशेष कर प्रवासी जीवों एवं उनके आवासों का संरक्षण एवं सुप्रबंधन सीएमएस की शीर्ष प्राथमिकता है। उसने 2020—बाद के वैश्विक जैवविविधता फ्रेमवर्क में सीएमएस की महत्वपूर्ण भूमिका को शामिल करने की भी वकालत की है। घोषणापत्र में कहा गया है कि इन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए सदस्य देशों के बीच अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और भागीदारी जरूरी है। अंतर्राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और द्विपक्षीय स्तर पर स्पष्ट प्रतिबद्धता पर भी जोर दिया गया है।
Published

और पढ़ें