ताजा पोस्ट

पर्यटको की आमद से इटावा सफारी पार्क हुआ गुलजार

ByNI Desk,
Share
पर्यटको की आमद से इटावा सफारी पार्क हुआ गुलजार
इटावा। उत्तर प्रदेश में चंबल के बीहड़ों में स्थित इटावा सफारी पार्क पर्यटकों को खूब भा रहा है। सफारी पार्क में गत 25 नंबवर से 15 जनवरी तक 34 हजार से अधिक पर्यटको ने अपनी मौजूदगी से सुखद एहसास कराया है । इटावा सफारी पार्क के उपनिदेशक सुरेश चंद्र राजपूत ने शुक्रवार को यहाॅ बताया कि रोजाना करीब 500 से अधिक पर्यटक सफारी आ रहे हैं । ऐसे में टिकट के लिए लंबी कतार लग रही है। सफारी पार्क प्रशासन ने पर्यटकों की सहूलियत के लिए अतिरिक्त टिकट खिड़की खोलने का फैसला लिया है। यहां अतिरिक्त कंप्यूटर व अतिरिक्त कर्मी की भी व्यवस्था की गई है। इससे पर्यटकों को टिकट के लिए बहुत देर इंतजार नहीं करना पड़ेगा। एक दो दिन में मौसम साफ होते ही नई खिड़की से टिकट मिलने शुरू हो जाएंगे। उन्होने बताया कि सफारी पार्क का शुभारंभ 24 नवंबर 2019 को वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने किया था। 25 नवंबर से आम पर्यटकों के लिए सफारी पार्क खोला गया था। 25 नवंबर को पहले दिन 414 पर्यटक आए थे जिससे सफारी को 73 हजार 200 रुपये की आय हुई थी। 15 जनवरी तक 50 दिनों में सफारी में अब तक कुल 34 हजार 208 पर्यटक आ चुके हैं जिससे सफारी को 55 लाख 26 हजार 320 रुपये की आय अब तक हो चुकी है। औसतन प्रतिदिन यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या 685 है। सफारी में सबसे ज्यादा नववर्ष की खुशियां पर्यटकों ने मनाई थीं। एक जनवरी 2020 को सफारी में 1573 पर्यटक पहुंचे थे, जिससे सफारी को दो लाख 98 हजार 284 रुपये की आय हुई थी।
Published

और पढ़ें