ताजा पोस्ट

हर गरीब को मिले मुफ्त राशन: धनखड़

ByNI Desk,
Share
हर गरीब को मिले मुफ्त राशन: धनखड़
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से लड़ाई के लिए चार मई से शुरू हो रहा लॉकडाउन का तीसरा चरण काफी चुनौतीपूर्ण है और ऐसे में सरकार हर गरीब को मुफ्त राशन देने का प्रयास करे। उन्होंने कहा कि इन दो हफ्तों में अगर जरूरी एहतियात नहीं बरते गये तो आगे स्थिति और गंभीर हो सकती है। धनखड़ ने कहा,“ लॉकडाउन प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन नहीं करने पर अब तक किये गये सभी प्रयासों पर पानी फिर जायेगा। हमें एहतियात बरतनी होगी, नहीं यह विनाशकारी बन जाएगा। अबकी बार सोशल डिस्टेंसिंग से किसी भी तरह का समझौता नहीं करना है और किसी भी तरह के धार्मिक आयोजन से बचना है। उन्होंने इस मुश्किल वक्त में आवश्यक सेवाओं की पूर्ति में लगे लोगों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “हमें उनसे सलीके से पेश आना है। आ‌वश्यक सेवाओं में जुटे लोगों को हमारे सम्मान की जरूरत है। राज्यपाल धनखड़ ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र और सार्वजनिक वितरण प्रणाली की हालत ठीक नहीं है। उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्ना योजना के तहत गरीब और जरूरतमंद लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कोरोना महामारी से इस लड़ाई में जान गंवाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के परिवारों और दोस्तों के प्रति संवेदना व्यक्त की। धनखड़ ने कहा, मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से उनके बयान के लिये मांफी मांगने की अपील करता हूं जिसमें उन्होंने कहा था ‘राजनीतिक दल गिद्धों की भांति शवों की प्रतीक्षा’ में रहते हैं। उन्होंने कहा कि बतौर राज्य का पहला सेवक वह लोगों को कोरोना महामारी से लड़ने में हर संभव मदद कर रहे हैं।
Published

और पढ़ें