भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज फिर दावा करते हुए कहा कि उनकी सरकार बहुमत में है और यदि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को कोई शक है तो वह अविश्वास प्रस्ताव लाए।
कमलनाथ ने यहां न्यूज चैनल से चर्चा में कहा कि उनकी सरकार ने पंद्रह महीनों में कई बार बहुमत साबित किया है। इसलिए ही सरकार चल रही है। अब यदि कोई सड़क पर खड़ा होकर कहे कि ‘फ्लोर टेस्ट’ करवाएं, तो क्या उसके आधार पर कार्यवाही होगी।
कमलनाथ ने कहा कि यदि भाजपा को लगता है कि सरकार के पास बहुमत नहीं है, तो वह अविश्वास प्रस्ताव क्यों नहीं ला रही है। हालाकि उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में कोर्ट जो भी कहेगा, उसका आदेश हम क्या, सभी मानेंगे। मुख्यमंत्री ने अपनी यह बात भी दोहरायी कि बेंगलुरु में ‘बंधक’ कांग्रेस विधायकों को मुक्त किया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है, लेकिन बेंगलुरु में मौजूद कांग्रेस विधायकों ने ऐसा नहीं किया। साथ ही उन्होंने दावा किया कि समय आने पर वे सदन में बहुमत साबित कर देंगे।