नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के प्रमुख एस एन श्रीवास्तव ने आज कहा कि उत्तरपूर्वी दिल्ली में हर चीज नियंत्रण में है जहां पिछले हफ्ते सांप्रदायिक हिंसा में कम से कम 42 लोग मारे गए थे।
उन्होंने संसद भवन में गृह मंत्री अमित शाह और गृह सचिव अजय भल्ला से मुलाकात की। यह बैठक एक घंटे तक चली।
बैठक के बाद उन्होंने बताया, हर चीज नियंत्रण में है और हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
अमूल्य पटनायक के सेवानिवृत्त होने के बाद श्रीवास्तव को दिल्ली के पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।