
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को कहा कि देश उससे अपेक्षा कर रहा है कि क्रांतिकारी विनायक दामोदर सावरकर जैसे स्वतंत्रता सेनानियों को भारत रत्न जैसे सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिलाए। महाराष्ट्र विधानसभा के संकल्पपत्र में वीर सावरकर को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा पर विपक्षी दलों की आलोचना के बारे में पूछे जाने पर भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस ने इस देश के सभी स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान नहीं दिया।
कांग्रेस गांधी परिवार से आगे कुछ बात ही नहीं करना चाहती। उन्होंने कहा कि देश अब भाजपा कार्यकर्ताओं से अपेक्षा कर रहा है कि वे वीर सावरकर एवं उनके समान अन्य क्रांतिकारियों को सम्मान दिलायें। इसलिए पार्टी का मानना है कि वीर सावरकर को भारत रत्न मिलना चाहिए।